पतित पावन सेवा समिति के सप्तम् वार्षिक अधिवेशन 2019 सम्पन्न

 पतित पावन सेवा समिति के सप्तम् वार्षिक अधिवेशन 2019 सम्पन्न
 जयपुर। पतित पावन सेवा समिति के सप्तम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन बाबा पेराटाईज मानसरोवर में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में श्री बाल मुकुन्दानन्द जी (महामण्डलेश्वर हाथोजधाम, दक्षिणमुखी बालाजी), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरहरिजी शर्मा (आई.ए.एस. सेवानिवृत), सभाध्यक्ष श्री मुरारी लालजी शर्मा (सेवानिवृत न्यायाधीश), पूज्य गुरूदेव श्री कृष्ण हरिदास जी महाराज (महन्त श्री बालाजी धाम जयपुर), अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा, उपाध्यक्ष प्रशासन श्री जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा श्री गिरीशचंद गुप्ता व महासचिव पं. महेश शर्मा सम्मानीत मंच पर उपस्थित थे।
         कार्यक्रम में संस्थान के 12 वर्षों से असहाय एवं नि:शक्त प्राणियों की विभिन्न प्रकार से सेवाभाव की सराहना करते हुए पिछले व आगामी वर्ष का ब्यौरा संस्थान के अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा नेे देते हुए युवा पीढी में संस्कार जागृती के लिये संस्थार सागर पुस्तिका का विमोचन भी किया। वह सभी सहयोगकर्ता व आगतुकों का आभार व्यक्त किया।