1008 श्री महंत श्री कमल दास जी महाराज की मूर्ति की हुई स्थापना
नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन आज
1008 श्री महंत श्री कमल दास जी महाराज की मूर्ति की हुई स्थापना
कल होगी पूर्णाहुति एवं संतों की विदाई
संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
उदयपुरवाटी कस्बे में नांगल नदी के पास स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रांगण में चल रही नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आज सोमवार को समापन होगा l श्री श्री 108 महंत श्री गरीबदास जी महात्मा जी के सानिध्य में चल रहे नौ कुंडीय महायज्ञ के समापन से पूर्व रविवार को श्री श्री 1008 श्री महंत कमल दास जी महात्मा जी महाराज की मूर्ति स्थापना विधि विधान से करवाई गई l यज्ञ करता महंत श्री राम नारायण दास जी महा त्यागी के अनुसार आज सोमवार को संतों महंतों को विदाई भी दी जाएगी l एवं यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी जाएगी l इसके तत्पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l तिरुपति मंदिर के पुजारी विश्वंभर दास महत्यागी ने बताया कि 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के दौरान रामलीला में वृंदावन के कलाकारों द्वारा मनमोहक रामलीला का आयोजन सराहनीय रहा l श्री महंत शंकर दास जी अजमेर वाले बालक दास जी महाराज हिंडोली वाले सहित कई संत महंत यज्ञ में पधारे हुए थे