उदयपुरवाटी में सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

उदयपुरवाटी में सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित


संगठन की मजबूती से ही समाज को बल मिलता है.. सुनारीवाल


 उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित सेन मंदिर में रामजीलाल दीपपुरा की अध्यक्षता में सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि बीएल वर्मा थे l कार्यक्रम में बोलते हुए उदयपुरवाटी सेन समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार सुनारीवाल ने समाज के लोगों को कहा कि संगठन को मजबूत करने से ही समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है l समारोह में समाज की दिशा व दशा पर भी गहराई से मंथन किया गया l इस दौरान कैलाश चंद सेन जगदीश प्रसाद कैलाश कुमावत वालों पार्षद रोहिताश सेन सुनारीवाल दलीप चंद छापोली निरंजन सेंड गुड़ापुर नाथूराम सेन सुरेंद्र गिरावली शंकर लाल सेन धोला खेड़ा सिंबू सेन मनक सास सांवरमल सैनी गुरु राम घासीराम सुनारीवाल महावीर सेन नेवरी अनिल कुमार सुनारीवाल विनोद कुमार सेन सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थेl अंत में उदयपुरवाटी सेन समाज की तरफ से आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया गया।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी