श्रम विभाग झुंझुनू की मनमानी के चलते बच्चों की छात्रवृत्ति अटकी

श्रम विभाग झुंझुनू की मनमानी के चलते बच्चों की छात्रवृत्ति अटकी


फेक आईडी बता कर  झाड रहे हैं पल्ला


शुभ शक्ति की राशि भी कई वर्षों से फाइलों में दफन


उदयपुरवाटी झुंझुनू जिले के श्रम विभाग में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति आज भी अटकी पड़ी है विभाग के कर्मचारी उपभोक्ता द्वारा लगाई गई ठेकेदारों की आईडी को फेक आईडी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं l जबकि एक मजदूर आदमी है मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं शर्म विभाग में जहां राज्य सरकार करोड़ों रुपए देती है वहीं इस राशि उपभोक्ता तक नहीं पहुंच पाती है झुंझुनूं श्रम विभाग में पिछले कई सालों से बच्चों की छात्रवृत्ति अटकी पड़ी है लेकिन विभाग की सुध लेने वाला कोई नहीं है इस मामले में लेकर उपभोक्ता ही मित्रों की दुकानों पर जाते-जाते थक चुके हैं लेकिन विभाग की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता सिर्फ और सिर्फ फेक आईडी बता कर फार्म को निरस्त कर दिया जाता है उदयपुरवाटी के हजारों उपभोक्ता श्रम विभाग के इस रवैए से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की उम्र 18 साल होने के बाद जो शुभ शक्ति के पैसे राज्य सरकार द्वारा दिए जाते हैं उनमें भी लीपापोती वाला खेल श्रम विभाग झुंझुनू में चल रहा है उदयपुरवाटी के कई उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार चार पांच साल से भरे गए शुभ शक्ति के फार्मो को भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है अब एक मजदूर आदमी अपनी लाडली के पीले हाथ करें तो कैसे करें इस बाबत में शीघ्र ही यहां के लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाएंगे की शर्म विभाग झुंझुनू में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिल पा रहा है इससे तो यह प्रतीत होता है कि शुभ शक्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि आज भी फाइलों में ही दफन हो रही है।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी