शो में दिखा मेकअप और फैशन का कॉम्बिनेशन
जयपुर । जयपुर मॉडलिंग की दुनिया में फैशन ट्रेंड के साथ- साथ मॉडल प्रजेंटेशन भी समय-समय पर बदलता रहता है। वैसा ही बदलाव अब गुलाबी नगरी में भी दिखने लगा है। गौरव टावर स्थित एक एकेडमी में जयपुर मॉडल-2019 कांसेप्ट मॉडलिंग कम्पिटीशन शूट का आयोजन किया गया। इस दौरान जयपुर के प्रोफेशनल और फ्रेशर मॉडल्स के साथ फैशन डिजाइनर हर्ष मल्होत्रा के लेटेस्ट फैशन कलेक्शन को सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आरती जैन ने स्पेशल मेकअप के साथ प्रेजेंट किया गया।
एकेडमी के डायरेक्टर पुनीत बागरी और सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आरती जैन ने बताया की जयपुर मॉडल 2019 में मॉडल्स का सलेक्शन पोजिंग और लुक्स के आधार पर किया गया। मि., मिस और मिसेज कैटेगिरी में हुए कम्पटीशन शूट में प्रत्येक केटेगिरी में चार मॉडल्स को फाइनलिस्ट किया गया। इन मॉडल्स को उनके फोटो फ्रेम के अनुसार जूरी पैनल ने जज किया, जिसमें मिसेज कैटेगिरी में रचना खंडेलवाल ने मिसेज जयपुर मॉडल, तृप्ति विजय ने मिसेज जयपुर मॉडल प्रीमियम, हिमानी तिवारी ने मिसेज जयपुर मॉडल पिंकसिटी टाइटल जीते।
मिस केटेगिरी में अक्षिता सिंघल मिस जयपुर मॉडल, विभूति शास्त्री मिस जयपुर मॉडल प्लेटिनम, हर्षिता मित्तल मिस जयपुर मॉडल प्रीमियम, साक्षी चौधरी मिस जयपुर मॉडल पिंकसिटी चुनी गई। मि. कैटेगिरी में आदित्य वर्मा मि. जयपुर मॉडल, अक्षय पटवा मि. जयपुर मॉडल प्लेटिनम, अजय पटवा मि.जयपुर मॉडल प्रीमियम, नितिन मल्हावत मि. जयपुर मॉडल पिंकसिटी बने।