शेखावाटी ही नहीं देश विदेश में भी कमाया नयावास की लाडली ने नाम 8 पदक भारत से हासिल कर अब जीता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक

शेखावाटी ही नहीं देश विदेश में भी कमाया नयावास की लाडली ने नाम


8 पदक भारत से हासिल कर अब जीता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक


टाई कमांडो में नेपाल में जीता स्वर्ण पदक


खेल जगत में विश्व स्तर पर हमारा गौरव बढ़ाने वाली पहली शख्सियत है सलोनी ... सुरेश मीणा


उदयपुरवाटी l नीमकाथाना के पास स्थित नयावास गांव वैसे तो सरकारी नौकरियों में अपनी अनूठी मिसाल रखता है वहां के लोग हर एक विभाग में सरकारी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है l ऐसे ही नयाबास की लाडली सलोनी की चमक से गांव झूम उठा एवं अपनी लाडली को कंधों पर बैठाकर नाचने लग गया नयाबास की लाडली ने शेखावाटी नहीं देश विदेश में भी नाम कमाया है l टाई कमांडो में 8 पदक भारत से हासिल कर अब जीता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक वह अगले महीने गांव की लाडली थाईलैंड में करेगी टाइ कोमांडो में भारत का नेतृत्व करेगी l अंतर्राष्ट्रीय टाई कमांडो प्रतियोगिता में नेपाल देश में स्वर्ण पदक जीतने वाली सलोनी के सम्मान में पूरा गांव उमड़ पड़ा l इस मौके पर उसका करीब 5 किलोमीटर तक विजय जुलूस निकाला गया आदिवासी मीन सेना के प्रमुख एवं आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि बेटी सलोनी ने नयावास और शेखावाटी का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है l गोल्ड मेडल विजेता सलोनी ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार को देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को लक्ष्य हासिल करने के लिए जुनून के साथ प्रयास करता रहना चाहिए उनका कहना था कि बेटी भी बेटों से कम नहीं है गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त सलोनी मीणा ने इससे पूर्व भी देश के विभिन्न प्रांतों में 8 गोल्ड मेडल जीतने के सौभाग्य प्राप्त किया है कार्यक्रम के अवसर पर बने सिंह मीणा छोटू राम मीणा चिरंजीलाल झाबरमल मीणा मातादीन मीणा मनोहर लाल महेंद्र सिंह मीणा रमेश मीणा डॉ विष्णु मीणा बृजमोहन मीणा रमेश मीणा राजेश मीणा सहित मीणा समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी