रक्तदान करके देखिए बड़ा अच्छा लगता है : राजपाल शर्मा
रक्तदान करके देखिए बड़ा अच्छा लगता है : राजपाल शर्मा
विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर लगेगा रक्तदान शिविर
उदयपुरवाटी:- कस्बे के मनसा पीजी काॅलेज में 15नवंबर को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री व नवलगढ़ डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करने पहुंचे युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना किसी को जीवन देने जैसा है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है, साथ ही नई ऊर्जा भी प्राप्त होती है। कस्बे में करीब आधा दर्जन जगहों पर युकां प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा का अभिनंदन किया गया। एन एसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा ने युवाओं से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। राजपाल शर्मा ने बताया कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से रक्त दाताओं को हेलमेट बांटे जाएंगे। इस मौके पर बागोरा सरपंच पति रोहिताश गुर्जर, विनय सैनी, इमरान कच्छावा, संचित दूधवाल, लालचंद सैनी, समीर खान, माहिर खान, कमल डांडिया, श्यामलाल कटारिया, अमित सैनी, सुरेंद्र सैनी, समदर पहाड़िला, विकास सैनी, शिवपाल सैनी, सईद खान, इंद्राज सैनी, गोपालसिंह शेखावत, महिपाल पोषवाल, राजेश सैनी आदि मौजूद थे। सुरेश जाखड़ ने बताया कि मनसा कॉलेज में सुबह से देर शाम तक रक्तदान शिविर चलेगा।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी