पवार के राजनीतिक 'पावर प्ले' में अच्छे अच्छे खा रहे हैं गच्चा

महाराष्ट्र । महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी अब यह समय बताएगा। शिवसेना के सांसद संजय राउत लगातार पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। दो दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल के चेहरे चमक देखने लायक थी। शरद पवार संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर आए तो पत्रकारों से भी मिले। बड़ी सहजता से इसे किसानों के मुद्दे पर हुई मुलाकात बताया और महाराष्ट्र सरकार के गठन पर कुछ नहीं बोले। मगर उनकी इस मुलाकात से अच्छे-अच्छे गच्चा खा गए।

 


 

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार और सोनिया गांधी के करीबियों में एक सांसद को भी एक पल के लिए कुछ समझ में नहीं आया। हालांकि पवार की इस मुलाकात के बारे में शिव सेना और कांग्रेस के नेता पहले से जानते थे। मगर दोनों ही दलों के नेताओं को इस समय पवार का मिलना ठीक ढंग से समझ में नहीं आया। मिलने का तरीका भी निराला था। शरद पवार अकेले मिलने गए थे। इस मुलाकात ने भी चौंकाया। शिव सेना के एक सांसद के चेहरे पर कुछ घंटे तक खामोशी देखी गई।