पौसाना में घोड़ी पर बैठा कर निकाली लाडली की बंदोरी
बेटी भी बेटियों से कम नहीं
पौसाना में घोड़ी पर बैठा कर निकाली लाडली की बंदोरी
उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम पोषणा मे बहादुर सिंह ढेवा पत्नी मंजू देवी ने अपने लाडली की बंदोरी घोड़ी पर बैठा कर निकाली लड़की के पिता बहादुर सिंह ने बताया कि आज के जमाने में लड़की भी लड़कों से कम नहीं है शादियों में जितना तवज्जो लड़कों को दिया जाता है कहीं उससे ज्यादा लड़कियों को आज के युग में मिल रहा है।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी