पत्रकार क्लब में ऐतिहासिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

पत्रकार क्लब में ऐतिहासिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जयपुर । चौमू
पत्रकार क्लब की ओर से ऐतिहासिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह चौमू के जयपुर रोड होटल ली ग्रांडे पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, भाजपा ङिजिटल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमावत रहे। पत्रकार क्लब के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी एवं संरक्षक जगदीश कुमावत और संयोजक जयपाल सिंह सिंगोद ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं मूमेंटो भेंट कर स्वागत किया। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्रकारो के लिए कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता व निष्पक्ता से दिखाने और समस्याओं को जनता के बीच से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका रखता है। विधायक ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और निष्पक्षता और ईमानदारी से पत्रकारिता में अपनी कलम से आम जनता की समस्याओं व मुद्दों को प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुंचाते है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्रकारो के हितों को लेकर भी चर्चा की। पत्रकार क्लब के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी ने पत्रकारों के लिए बैठक के रूप में भूमि आवंटन करने की भी बात कही। जिस पर विधायक रामलाल शर्मा एवं नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने नगर पालिका द्वारा जल्द होने वाली बोर्ड मीटिंग में पत्रकारों के लिए भूमि आवंटन के लिऐ बोर्ड मीटिंग मे प्रस्ताव लेने का आश्वासन दिया। वह उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह सिंगोद ने बताया कि पत्रकार स्वयं एक धारदार तलवार है जो गलत काम करने वालो को उजागर ओर समाज के हित मे काम करने वाले लोगो को समाज मे पहचान करवाता है पत्रकार को निष्पक्ष ओर निर्भीक रहना चाहिए । सिंगोद ने बताया कि अपनी कलम की ताकत से सरकार ओर समाज के मध्य पारदर्शिता लाता है जनता को सच दिखाना ओर सच्चाई से अवगत करवाना ही उसका परम कर्तव्य होता है ।पत्रकार क्लब के दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान पत्रकार क्लब के संरक्षक जगदीश जी कुमावत, संयोजक जयपालसिंह सिंगोद, कोषाध्यक्ष अमित कुमावत,  उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव महेंद्र सैनी, महासचिव नवीन शर्मा एवं सदस्य शिव सैनी, रणजीत सिंह बाँकावत, गोविंद सैनी, पूरणमल शर्मा, इंद्र कुमार सैनी, दिलीप शर्मा , अमित सैनी ने भी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। दीपावली स्नेह मिलन समारोह के बाद सभी ने होटल ली ग्रांडे पर सामूहिक भोज किया।