पक्षियों के बचाव व् राहत के लिए अपनी भागीदारी निभाई

सांभर। सांभर झील में आये दिन सैकड़ो पक्षी मर रहे है, इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार नगरपालिका चेयरमेन, वाॅलनटिअर्स, एन.जी.ओ. और सरकारी अधिकारियों के साथ पक्षियों के बचाव व् राहत के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे  है। फिर भी बचाव कार्य जिस गति से होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा।



इसका जायजा लेने के लिए माननीय सतीश, पूनीया प्रदेशाध्यक्ष भाजपा, राजपाल सिंह  पुर्व मंत्री राजस्थान सरकार ने सांभर का दौरा किया। पक्षियों की राहत के लिए राज्य सरकार से आवश्क संसाधनो की मांग की ।



साथ ही सांभर स्तिथ शाकम्भरी माता व् भैरु जी महाराज के दर्शन कर पक्षियों के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की ।