‘मरजावां’ ने छठे दिन 35 करोड़ की कमाई की
नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सूतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 35 करोड़ की कमाई कर ली है। 'मरजावां' ने बुधवार को करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सूतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' ने इससे पहले पांच दिनों में 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी थी। आधिकारिक आंकड़े फिलहाल नहीं आए हैं। लेकिन फिल्म के क्रेज को देख लग रहा है कि बुधवार को 3 करोड़ की कमाई की होगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख का भी नया अवतार देखने को मिल रहा है। वो इसमें खतरनाक विलेन बने नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की जोड़ी इससे पहले भी 'एक विलेन' फिल्म से धमाल मचा चुकी है। ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' भी रिलीज हुई है। इस फिल्म को भी फैन्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।