माेटीवेशनल शाे काेशिश करने वालाें की हार नहीं हाेती में रूबरू हाेंगे पं. विश्वमाेहन भट्ट
माेटीवेशनल शाे काेशिश करने वालाें की हार नहीं हाेती में रूबरू हाेंगे पं. विश्वमाेहन भट्ट
जयपुुुर। 18 वर्षीय जुड़वां भाई गीत भट्ट अाैर संगीत भट्ट उनके द्ववारा चलाई जा रही कल्चरल मोटीवेशनल सीरीज काेशिश करने वालाें की हार नहीं हाेती का तीसरा एपीसाेड लेकर अापकी सेवा में उपस्थित हो रहे हे। । ये शाे 14 नवंबर काे शाम 6.30 बजे से जवाहर कला केंद्र में अायाेजित किया जाएगा। केंद्र की अाेर से अायाेजित हाेने वाले इस शाे में इस बार पद्मभूषण पं. विश्वमाेहन भट्ट रूबरू हाेंगे। गीत अाैर संगीत इस माैके पर अनेक मोटीवेशनल बाताें शायरी के साथ जज्बा जगाते हुए पं. भट्ट के जीवन अाैर संघर्ष से जुड़े राेचक पहलुअाें काे उजागर करेंगे। शाे का संगीत पं. अालाेक भट्ट का है अाैर ड्रामेटाइजेशन वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अाचार्य ने किया है। इसमें एंट्री फ्री रखी गई है। अापसे अनुराेध है की इस शाे में पधारकर दाेनाें नवाेदित प्रतिभाअाें का उत्साहवर्धन करें। कृपया समय से 10 मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें शाे काे शुरुअात से देखने में अानंद की अनुभूति हाेगी। सही 6.30 बजे शाे शुरू हाेक 8 बजे समाप्त हाे जाएगा।
राजस्थान दर्शन पत्रिका राकेश गुप्ता