कथा श्रवण का अवसर भाग्यशाली मनुष्य को ही मिलता है-पंडित दिनकर
कथा श्रवण का अवसर भाग्यशाली मनुष्य को ही मिलता है..... पंडित दिनकर
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के नेवरी गांव में चल रही भागवत कथा गोपीनाथ मंदिर पर कथावाचक पंडित दिनकर महाराज ने कहा भागवत धर्म ग्रंथ है अगर इस ग्रंथ को सच्चे दिल से 7 दिन बैठकर श्रवण कर ले तो उसका और उसके परिवार का एवं उसके पूर्वजों का जीवन धन्य हो जाता है संसार या परिवर्तनशील और आनंद में है लेकिन मनुष्य फिर भी दुखी है उसका कारण हमारे भीतर ही छिपा हुआ है मनुष्य से बाहरी वस्तुओं में सुख खोजता है लेकिन सूखी अनुभूति बाहर न खोज कर अंदर ही खोजें श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का अवसर भाग्यशाली मनुष्यों को मिलता है जो कथा के संदेश को अपने जीवन में ग्रहण कर लेते हैं और प्रभु के चरणों में खुद को समर्पित कर देते हैं उनके जीवन से सभी बुराइयों का अंत हो जाता है और सुख की अनुभूति होने लग जाती है इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा पत्नी सुमित्रा देवी दंपत्ति ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की महाराज जी ने सती चरित्र शिव विवाह एवं कपिल संवाद ध्रुव चरित्र आदि प्रसंग श्रवण कराएं इस मौके पर मल सिंह जी शेखावत सुमेर सिंह जी प्रभु दयाल शर्मा नंदकिशोर शर्मा एवं सुरेश स्वामी आदि मौजूद थे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी