गुजरात में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का 90 प्रतिशत काम पूरा, अगले साल तैयार हो जाएगा
अहमदाबाद/गुजरात । अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जनवरी 2020 तक बन कर तैयार हो जाएगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन बनाए जा रहे इस स्टेडियम का 90' काम पूरा हो गया है। इसके निर्माण पर करीब 700 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता लगभग 1.10 लाख है। यह क्षमता विश्व के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में सर्वाधिक है।
जीसीए के इस स्टेडियम में हरेक स्टैंड में फूड कोर्ट और हॉस्पिटेलिटी एरिया तैयार किया गया है। इसके अलावा क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है। यह स्टेडियम भारत का पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमें फील्ड ऑफ प्ले एलईडी लाइट्स की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां पर अत्यंत आधुनिक पेवेलियन और हाईटेक मीडिया बॉक्स तैयार किया गया है। स्टेडियम की मुख्य पिच ब्लैक और रेड सॉइल के कॉम्बीनेशन से बनेगी, जबकि सभी प्रेक्टीस पिच इंडोर रहेगी।
क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेनिस जैसे खेलों के लिए यहां पर स्पोट्र्स एकेडमी भी बनेगी। साथ ही अन्य 2 क्रिकेट मैदान और छोटे पेवेलियन एरिया भी बनाए गए है। जबकि थ्रीडी प्रोजेक्ट थिएटर और टीवी रूम के साथ क्लब हाऊस भी यहां पर बनाया गया है।
स्टेडियम में यह सब
- ब्लेड-रेड सॉइल की पिच
- 55 रूम, इंडोर आउट डोर गेम
- 10 हजार टू-व्हीलर की पार्किंग
- 700 करोड़ की लागत लगी
- 75 एसी कॉर्पोरेट बॉक्स, हरेक सीट की क्षमता 25 की
- 07 लाख सदस्य पद की फीस नए स्टेडियम की होगी
- फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेनिस एकेडमी भी बनेगी।