गहलोत ने प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश
जयपुर/सांभर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर झील तथा उसके भराव क्षेत्र में पक्षियों की मौतों के मामले की समीक्षा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अब तक की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि पक्षियों की मौत के कारणों की जांच कर न भावी कदम उठाए जाएं। साथ ही मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि किसी प्रकार का संक्रमण फैलने की आशंका नहीं रहे। गहलोत ने बैठक में कहा कि वन्यजीव एवं पक्षी पर्यावरण एवं जैव विविधता का अभिन्न अंग है। प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ स्थानीय पक्षियों का बसेरा यहां के नैसर्गिक सौन्दर्य को बढ़ाता है, साथ ही इनका पारिस्थितिकी संतलन में महत्वपूर्ण योगदान है। अचानक पक्षियों की मौत होना चिंता का विषय हैराज्य सरकार इसको लेकर गांभीर हैपक्षियों को बचाने के लिए एक और रेस्क्य सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैंBAR बुद्धि राम लहरी प्रदेश महासचिव का राजस्थान हथियारों के साथ