देश विदेश में ताइक्वांडो में धूम मचाने वाली स्वर्ण पदक विजेता नयाबास की सलोनी का पचलगी में भव्य अभिनंदन
देश विदेश में ताइक्वांडो में धूम मचाने वाली स्वर्ण पदक विजेता नयाबास की सलोनी का पचलगी में भव्य अभिनंदन
प्रदेश स्तर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने किया सलोनी का सम्मान
संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के *पचलंगी: गांव में 8 गोल्ड मेडल इंडिया में जीतने के बाद हाल ही में नेपाल से अंतराष्ट्रीय ताइ क्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली नयाबास की बेटी सलोनी का कस्बे के मुख्य चौक पर भव्य अभिनंदन किया गया समारोह में उनके पिता महेंद्र मीणा का भी सम्मान किया गया मेघवंशी जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रणजीत महरानिया आदिवासी सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा सेवा निवृत्त इनकम टैक्स कमिश्नर डीएस चोपड़ा, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, बैंक मैनेजर जेपी जस्सी का बास, प्रगति प्रसार अधिकारी सुभाष पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र बबेरवाल, डॉ भीमराव अंबेडकर जागृति संस्थान के अध्यक्ष लीला राम मेघवाल, शिक्षा विध रतन लाल मीणा जोधपुरा, डीएस तिलक राज ग्राम सेवक के आतिथ्य में हुए इस भव्य कार्यक्रम में सलोनी का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छा एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गई इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की सलोनी की तर्ज पर हमारी बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए ताकि यह बेटियां अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें उन्होंने कहा कि हम हमारे बेटों से ज्यादा बेटियों की चिंता करेंगे तभी यह बेटियां आगे बढ़ पाएंगी उनका कहना था सलोनी ने अल्पायु में क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में पहुंचाया है देर रात्रि तक संविधान दिवस पर चले इस कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता सलोनी व उसके पिता महेंद्र मीणा ने इस मुकाम तक पहुंचने का पूरा पूरा श्रेय कोच कृष्ण कुमार सैनी गांवड़ी को दिया है इस मौके पर सलोनी को आगे नीमकाथाना और जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करने का आश्वासन दिया इस मौके पर बलाराम बबेरवाल, ओम प्रकाश, हंसराज कुमावत, दुर्गेश जांगिड़, अशोक स्वामी, राकेश मीणा, कैलाश मीणा पंच, धर्मराज मीणा, मुकेश मीणा, पूरण मीणा, मोहनलाल, किशोरी लाल, बाबूलाल, अंजू मीणा, कैलाश मीणा ,हरिकिशन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी