बेटे की चाहत में 11 बेटियों को जन्म दे चुकी गुड्डी की अब पूरी हुई इच्छा

चूरू। जोर-शोर से प्रचार प्रसार तो यही हो रहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ या एक बेटी हजार बेटों के बराबर। भले ही कहावतों में हम ऐसी अनेक अच्छी बातें कर लें, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिनकी सोच बेटों और बेटियों में फर्क करती है। जिले में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मां बेटा पाने के लिए 11 बेटियों को जन्म दे चुकी है। बीते 20 नवम्बर को उसे फिर प्रसव पीड़ा हुई। शुक्र है उसने इस बार पुत्री को नहीं पुत्र को जन्म दिया।



जानकारी के मुताबिक चूरू जिले की तारानगर तहसील के झाड़सर गांव की 41 वर्षीय गुड्डी एक बेटे की चाहत में 11 बेटियों को जन्म दे चुकी है। बीती 20 नवम्बर को उसे चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया है। गुड्डी को अपनी 11 बेटियों के नाम ठीक से याद नहीं हैं। बेटा पाने के बाद अब वह खुश है। उसने बताया कि गांव के लोग बेटा नहीं होने पर उसे अक्सर ताना दिया करते थे। उसका पति भी वंश बढ़ाने के लिए बेटा चाहता था। गुड्डी का पति कृष्ण कुमार गांव में स्थित भट्टे पर चाय की दुकान चलाता है।


तीन बेटियों की हो चुकी है शादी
इस दम्पती की बड़ी बेटी 22 साल की है। गुड्डी अपनी तीन बेटियों की शादी भी करवा चुकी है जिनमें एक की शादी धीरवास तथा दो की शादी नापासर में हुई है। गुड्डी का नवजात बेटा जन्म के साथ मामा भी बन गया है क्योंकि उससे बडे उसकी बहिन के बेटे हैं। गुड्डी ने बताया कि उसकी 3 बेटियां प्राइवेट स्कूल में और बाकी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। दो छोटी बेटियां अभी घर में रहती है।