बाबा राम जानकी दास महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ भंडारे का आयोजन

बाबा राम जानकी दास महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ भंडारे का आयोजन


उदयपुरवाटी कस्बे में नांगल नदी के पास स्थित धोबी घाट आश्रम पर सोमवार को श्री श्री 1008 परमहंस बाबा राम जानकी दास जी महाराज की 13वी बरसी पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सीकर व स्थानीय गायक कारों ने सुप्रसिद्ध भजनों की रस गंगा प्रवाहित की भजन गायक कारों ने प्रसिद्ध भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया बाबा राम कुमार दास जी महाराज के सानिध्य में बाबा राम जानकी दास जी महाराज की तेरी भी पुण्यतिथि का आयोजन हुआ मंगलवार को बाबा के आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की इस दौरान कस्बे के कई बुद्धिजीवी व समाज सेवकों एवं बाबा के भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया l


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी