विशाल स्वच्छ जगरूकता रैली का आयोजन गीतांजली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में 150 वीं गांधी जयंती के उपलक्ष में किया
विशाल स्वच्छ जगरूकता रैली का आयोजन गीतांजली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में 150 वीं गांधी जयंती के उपलक्ष में किया गया। रैली को पचपदरा पोस्ट ऑफिस पर सोसाइटी निदेशक मुकेश प्रजापत एवं ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया एवं मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर तक विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए कचरा पात्रो को शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थानों तक पहुँचाया। कचरा पात्र के उपयोग व विशेषताएं लोगो तक पहुँचायी, साथ ही ग्रामीणों से अपील की राष्ट्रपिता के अनुसार उन्ही की तरह अपने जीवन में स्वच्छता लायेंगे तो स्वस्थ खुद बन जायेंगे। इसी बीच अस्पताल में आयुर्वेदिक डॉ एवम डॉ गोयल से विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी के दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे एवं डॉ ने इस प्रकार के मौसम में किस प्रकार के खान पान और अपने आस पास गन्दगी न रखकर कैसे शहर को स्वच्छ बना सकते है सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बच्चों से चर्चा की। इसी बीच राजकीय बालिका विद्यालय में भी शिक्षको को बच्चों द्वारा बनाया डस्ट बिन भेट किया गया। रैली के दौरान जब बच्चे थाना अधिकारी सरोज चौधरी से मिले तो वहाँ भी चौधरी जी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की गरिमा अपने जीवन मे बताई एवं विद्यार्थियों को थाना परिसर बताया कि वे स्वयं इसकी सफाई में प्रतिदिन सहयोग करती है। इसके पश्चात रैली जवाहर नवोदय विद्यालय पहुँची जहाँ विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना जी शिक्षक दल के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी से किया। विद्यार्थियों से इस अभियान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी, विद्यालय के इस अनूठी पहल प्रतिवर्ष जागरूकता रैली को तारीफ के काबिल बताया। इसी बीच मॉडल स्कूल में भी प्रधानाध्यापक के साथ उपस्थित सभी दल को कचरापात्र भेट किया एवं जागरूकता रैली के माध्यम से उपयोगी कचरापात्र की सभी के जीवन मे महत्वकांशा बताई। कार्यक्रम प्रभारी गीतांजली पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय द्वारा ये विशेष रैली का आयोजन किया जाता है जिसमे हमारे साथ कई गणमान्य लोग जुड़ते है एवं बच्चों द्वारा बनाये लिटर बिन को भेंट किया जाता है, जिन्हें वर्षभर ये सभी लोग अपने दफ्तरों एवं घरो में निरन्तर रूप से उपयोग करते है। देश भर में कार्यक्रमो के बीच हमारी इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य हमारा शहर सबसे स्वच्छ सबसे स्वस्थ सबसे सुंदर बने। कार्यक्रम में निदेशक मुकेश प्रजापत ने रैली के साथ मे चलकर नगर के बीच मे लोगो से मिलकर कचरा पात्रो के सही उपयोग की जानकारी दी। स्वस्थ रहने हेतु स्वच्छ रहना आवश्यक है और स्वच्छ रहने हेतु साफ रहना आवश्यक है। इसी बीच शिक्षक दल मौजूद रहे सनल जोस,केवलचन्द जांगिड़,मोहित परमार, जगतार सिंह,कांतिलाल,श्रवण कुमार, माणकराम,अनिता,छाया, दीपिका,पूजा,कंचन,मगसिंह,कानाराम, हनुमान जानी,आयूब खा अन्य मौजूद रहे।