विनायक पब्लिक सैकण्डरी स्कूल सादडी में आज विश्व विद्यार्थी दिवस डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के रूप मे कार्यक्रम का आयोजन

विनायक पब्लिक सैकण्डरी स्कूल सादडी में आज विश्व विद्यार्थी दिवस डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के रूप मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था उपाध्यक्ष दीपचंद जी सुथार  निदेशक आर बी विजय कुमार आर वी शारदा मेम एवं संस्था प्रधान श्रवण कुमार ने मॉ शारदे एवं डॉ ऐ. पी जे अब्दुल कलाम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अब्दुल कलाम के जीवन परिचय के साथ विद्यार्थी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। जिसमें नर्सरी एवं H.K.G. के मेंढक रेस, चॉकलेट रेस,और कक्षा प्रथम व द्वितीय कंगारू रेस और मेंढक रेस रखी गई। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  एवं सभी छात्र छात्राओं को पारितोशिक दिया गया। कक्षा 3 से 5 तक के छात्र और छात्राओं का हाऊस वाइज कब्बड्डी मैच रखे गये इसी के साथ   कक्षा 6 से 8 और 9 व 10 के छात्र छात्राओं का भी कब्बड्डी मैच रखा गया। कब्बड्डी मैच में कक्षा 3 से 5 में रमन और शिवजी हाऊस छात्रों में से रमन हाऊस जीता व अशोका और टैगोर हाऊस में टैगोर हाऊस के छात्रों ने मैच जीता। कक्षा 3 से 5 में बालिकाओं का कब्बड्डी मैच रखा गया जिसमें रमन और अशोका हाऊस में से अशोका हाऊस मैच जीता। टेगोर और शिवजी में से  शिवाजी  हाऊस ने मैच जीता।7th और 8th में कब्बड्डी में  दोनो के बीच मे कक्षा 7th ने कब्बड्डी मैच जीता।  इसी के साथ 9th और 10th के छात्रों और छात्राओं का अलग से मैच हुआ जिसमें छात्रों में 10th के छात्रों और छात्राओ में 10th की छात्राओ ने मैच जीता । इस अवसर पर विद्यालय के सकाराम, राजेश, हिमांशु वर्मा, रेखा गर्ग, नीलम सुथार, हिना रावल, अनिता विश्वकर्मा, धनवंती भाटी, कविता राठौड़ आदि का कार्यक्रम में सहयोग रहा।