उदयपुरवाटी नांगल नदी पर 8 को होगा रावण दहन 40 फुट ऊंचाई का होगा रावण
उदयपुरवाटी नांगल नदी पर 8 को होगा रावण दहन
40 फुट ऊंचाई का होगा रावण
हीरालाल माथुर का परिवार रावण के पुतले को दे रहा है अंतिम रूप
उदयपुरवाटी कस्बे में नागर नदी पर कल मंगलवार को 40 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 18 में हीरा लाल माथुर का परिवार रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में लगा है जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से उदयपुरवाटी का यह माथुर परिवार ही रावण के पुतले की कारीगरी में लगा रहता है इस परिवार को रावण का पुतला बनाने में महारथ भी हासिल है यह परिवार उदयपुरवाटी के अलावा टोड पुरा झुंझुनूं कुशलपुरा परसरामपुरा सहित कई स्थानों पर होने वाले रावण के पुतले को अंतिम रूप दे रहे हैं माथुर परिवार के कैलाश माथुर संदीप माथुर पिंटू माथुर बबलू माथुर रवि माथुर अरविंद सुनील आदि रावण के पुतले को अंतिम रूप दे रहे हैं
सुमेर सिंह राव ब्यूरो चीफ जयपुर दर्शन उदयपुरवाटी