उदयपुरवाटी में दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं माता के जयकारे

उदयपुरवाटी में दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं माता के जयकारे


आरती में हजारों की तादाद में श्रद्धालु ले रहे हैं भाग


संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


उदयपुरवाटी अरावली की वादियों में स्थित मां शाकंभरी मनसा माता एवं जमाय माता के मंदिरों में नवरात्र से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है वहीं हजारों की तादाद में श्रद्धालु रोज माता के दरबार में मत्था टेक मन्नतें मांगने आ रहे हैं वहीं उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 6 शिव कॉलोनी में भी माता के पंडाल में होने वाली आरती में सुबह-शाम हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं माता के भक्त राम अवतार सैनी द्वारका प्रसाद बाबूलाल सैनी सहित कई लोग सेवा दे रहे हैं गोपीनाथ जी के मंदिर के पास वह बस स्टैंड स्थित धर्मशाला के दौरे में भी माता का भव्य पंडाल सजाया गया है जहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है चारों ओर माता के जयकारे सुनाई दे रहे हैं


मां शाकंभरी की पैदल विशाल निशान पदयात्रा कल............ कस्बे में अग्रसेन धर्मशाला उदयपुरवाटी बस स्टैंड से विशाल पैदल निशान पदयात्रा कल 6 अक्टूबर 2019 रविवार को 11:15 बजे सकरा य के लिए प्रस्थान करेगी मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी रमाकांत मित्तल रामस्वरूप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान भक्तगण अपने निशान उदयपुरवाटी से सकराई पैदल चल मां को शक्ति पीठ सकराय धाम में अर्पित करेंगे ध्वज अर्पण के तत्पश्चात सकरा य में सभी भक्तो प्रसादी ग्रहण करेंगे इसमें शाकंभरी कुटुंब के नितेश सैनी शंभू खैराडीह महेश सा विनय सैनी सुरेंद्र तंवर आदि निशान पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं