सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन में ना करें- धनेश जैन
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन में ना करें- धनेश जैन
(*न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बनाए पेपर बैग और किया वितरण*)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों की दी जानकारी
महात्मा गांधी सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुवार को परिवहन निरीक्षक रामवीर सिंह चौधरी ने गुरुद्वारा रोड स्थित न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल के परिसर में पॉलिथीन मुक्त भारत के अंतर्गत बच्चों द्वारा बनाए गए पेपर बेगो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात निरीक्षक रामवीर चौधरी ने सड़क सुरक्षा नियम व पॉलिथीन मुक्त भारत पर बच्चों को आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन से सिंगल यूज़ प्लास्टिक से हमारा पर्यावरण मानव जीवन को बड़ी क्षति हो रही है एवं हमें अपने जीवन में पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लेना है उन्होंने बच्चों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और हमें दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए निरीक्षक ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है केवल चालान के वैसे ही नियमों की पालना करना गलत है रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी का राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस अवसर पर हम सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें समाजसेवी धनेश जैन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण एवं मानव जीवन के लिए हानिकारक है यह प्रकृति में जहर के रूप में स्थापित हो रही है और पॉलिथीन ना बाबा ना अभियान को सफल बनाएं न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनय जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हमारे स्कूल की सहभागिता हमेशा अग्रणी भूमिका में रही है और आगे भी रहेगी उन्होंने बच्चों से कहा कि हम सब लोग मिलकर इस जागरूकता अभियान को आमजन तक पहुंचाने का काम करें सड़क सुरक्षा संदेश देने के लिए विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा के नारे बच्चों ने लगाए इस अवसर पर विद्यालय संचालिका श्रीमती लकी जैन नीतू अग्रवाल प्रियंका चौधरी संगीता शर्मा राखी सारस्वत कविता सिंह एवं अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रंजीत दिवाकर ने किया अंत में स्मृति चिन्ह किए गए और समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
*विनय जैन स्कूल प्रबंधक न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल*