रक्तदान मे युवाओ को बढ चढकर लेना चाहिऐ भाग ~ रोहित मरैया
रक्तदान मे युवाओ को बढ चढकर लेना चाहिऐ भाग ~ रोहित मरैया
धोलपुर/बसेडी- बसेडी उपखडं क्षेत्र के गाँव ममोधन मे श्री राम सेवा समिति के द्वारा नवाँ वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन पाठक व विशिष्ठ अतिथि बजरंग सिहं तोमर उपसरपंच,नत्थी सिहं परमार ,रधुवीर सिहं रि अध्यापक द्वारा माँ दुर्गा की आरती उतार की | इसके उपरान्त समिति अध्यच्छ कोमल सिह परमार ने सभी माननीय अतिथिगणो का माल्यार्पण करके स्वागत किया |इस दोरान ग्राम पचांयत ममोधन के दसवी व बारहवी बोर्ड मे प्रथम त्रेणी से उतीर्ण होने वाली सभी मेधावी विध्यार्थी ,कला व समाज सेवा मे अपना योगदान देने वाली प्रतिभाओ तथा गत वर्षो मे राजकीय सेवाओ मे चयनित हुऐ युवको का सम्मानित किया गया| इस दोरान मुख्य वक्ता रोहित मरैया ने अपने आसपास के क्षेत्र मे पर्यावरण स्वच्छता बनाये रखने के लिऐ गन्दगी ना फेलाने की अपील की वही समारोह मे उपस्थित सभी नागरिको से अपने जन्म दिवसो पर व्रक्षारोपण करे साथ मे उनकी देखभाल करे ।वही रक्त दान करने लिऐ प्रेरित किया इस दोरान नितिश मरैया , दिवाकर शर्मा , हेमन्त गुधैनिया ,सत्यपाल परमार ,सुधीर पचोरी ,राजकुमार गुधैनिया, सनी पाठक ,पवन तोमर,मनीष पाठक रमाकान्त शर्मा ,सचिन ,सतेन्द्र परमार , छोटू पाठक, राधवेन्द्र सिहं ,ब्रजराज परमार ,आदि प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया इस दोरान कार्यक्रम का संचालन विनोद परमार व भानूप्रताप तोमर द्वारा किया गया|