राजस्थान राव राजपूत सभा भवन समिति जयपुर के चुनाव के प्रथम 1 घंटे में 15% हुए मतदान
राजस्थान राव राजपूत सभा भवन समिति जयपुर के चुनाव के प्रथम 1 घंटे में 15% हुए मतदान
जयपुर। राजस्थान राव राजपूत सभा भवन समिति जयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव के प्रथम घंटे में 15% मतदान हुए। राव समाज के सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया साथ ही अभी भी सामाजिक बंधुओं का आना प्रारंभ है व् कतारें लगी हुई है। चुनाव् मुख्य अधिकारी बंसी सिंह बाड़, भूपेंद्र सिंह चौमू, रविंद्र सिंह जोबनेर, गणेश सिंह ईसरदा, सरदार सिंह बनेठा, ने इस बात की जानकारि दी। साथ ही भान सिंह रामपुरा व सुमेर सिंह टोडा चुनाव एजेंट ने इसकी जानकारी दी कि चुनाव के मतदान के प्रथम घंटे में 15% मतदान हुआ है । और अभी भी लोगों का आना जारी है मुख्य चुनाव अधिकारी बंसी सिंह बाड़ ने बताया कि मतदाताओ में चुनाव को लेकर बहुत उत्साह बना हुआ है और अपना मतदान का उपयोग कर रहे हैं।
राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर
राव दर्पण पत्रिका जयपुर