मेरा भीलपुरा स्वच्छ भीलपुरा अभियान के तहत युवाओं ने किया श्रमदान

जयपुर। आज ग्राम भीलपुरा में श्री भोम्या जी युवा संस्थान की ओर से युवाओं ने मेरा भीलपुरा स्वच्छ भीलपुरा मिशन का प्रारम्भ किया।। इसके तहत प्रथम चरण में भोम्या जी मन्दिर से स्वच्छता कार्य करके इस अभियान की शुरुआत की।
समाजसेवी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा युवाओं में सफाई के प्रति जागरूकता नजर आई।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, श्रवण शर्मा, सीताराम शर्मा, देशराज मीणा, बीसी प्रजापत, रवि प्रजापत, महेश शर्मा, कृष्ण शर्मा, बाबूलाल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, महेश प्रजापत, राजेश बुनकर, कन्हैया शर्मा सहित अनेक युवा उपस्थित थे।।
अभियान के तहत ग्राम के मुख्य स्थलों पर सफाई कार्य किया जाएगा।।