मीणा समाज को साथ लेकर 36 कोम की सेवा करना मेरा लक्ष्य --- सुरेश मीणा किशोरपुरा
सुरेश मीणा किशोरपुरा के जीवन एवं संघर्ष की दास्तां युवाओं को प्रेरित करती रहेगी ---: मास्टर बनवारी लाल
सुरेश मीणा 36 कौम के सेवक हैं
मीणा समाज को साथ लेकर 36 कोम की सेवा करना मेरा लक्ष्य --- सुरेश मीणा किशोरपुरा।
गुढा गॉड जी---
स्व बनाराम मीना स्मृति आदिवासी मीना छात्रावास में रविवार को राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के नवनियुक्त प्रधान संयोजक सुरेश मीना किशोरपुरा का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुवा।इस मौके पर समाज के वयोवृद्ध समाज सेवी बनवारी लाल मीणा उदयपुरवाटी,ने कहा कि हमारे सब के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे जिले के अपने सभी के चेहते सुरेश मीना को मीनासमाज के सबसे पुराने ऑरिजनल सन 1958 के संगठन का राजस्थान प्रदेश का प्रधान संयोजक बनाया गया है।टोडी के सरपंच प्रतिनिधि एवं दलित नेता ख्याली राम टोडी ने कहा की किशोरपुरा सिर्फ मीना समाज के ही नेता नही अपितु छत्तीस कॉम के नेता है।उन्होंने कहा कि बहुत कम टाइम में किशोरपुरा ने अपनी पहचान पूरे प्रदेश में बनाई है जो काबिले तारीफ है।मीना समाज के नेता हजारी लाल गुड। एवं शिक्षा विध लेक्चरार रतन मीना जोधपुरा ने कहा कि सुरेश मीना किशोरपुरा के द्वारा की गई त्याग तपस्या को समाज कभी नही भूल सकता।उनका कहना था कि यह व्यक्ति समाज का कोहिनूर है । हमने सपने में भी नही सोचा था कि जिस संस्था का किशोरपुरा को तीन साल पहले तहसील उदयपुरवाटी का अध्य्क्ष ओर जिलाध्यक्ष बनाया गया वो व्यक्ति आदिवासी मीना समाज का देश ,प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।इस मौके पर किशोरपुरा को सर्व समाज के प्रमुख लोगो ने माला साफा पहनाकर शौर्य की प्रतीक तलवार भेंट की।अपने उद्बोधन में किशोरपुरा ने कहा कि चर्चा और आरोप सफल व्यक्ति के भाग्य में मिलते है जो लोग तुम्हारी बुराई करते है वो करेगें चाहे तुम अच्छा करो या बुरा उनका कहना था कि शांत रहकर अपना काम करते रहो निंदा से मत घबराओ निंदा उसी की होती है जो जिंदा है मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है उन्होंने कहा है की एक छोटी सी चींटी आपके पैरों को काट सकती है पर आप उस को नही काट सकते इस लिए जीवन मे छोटा किसी को ना समझे किशोरपुरा ने कहा कि एक सामाजिक व्यक्ति को ये चिंतन करना चाहिए की मैने अपने समाज परिवार गांव व देश के लिए क्या किया है उन्होंने कहा कि आज मेरा जो सम्मान सत्कार आपने किया है इस को सैदव याद रखूंगा ओर आप सभी के सुख दुख मैं भागीदार रहुगा उन्होंने कहा कि मने वाल्मीकि समाज से लेकर ब्रामण समाज सहित सभी जाति बिरादरी के लिए काम किया है उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीब पीड़ितों शोसित के लिए समर्पित है जीवन प्रयत्त उन की सेवा करता रहूंगा कार्यक्रम मैं मीना समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर बनवारीलाल मीणा उदयपुरवाटी ,टोडी सरपंच प्रति निधि एव दलित नेता ख्यालीराम टोडी ,समाज सेवी ब्यूटीराम चौधरी,राष्ट्रीय लोग सर्वा अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सैनी ,रतन जी जोधपुरा,बचना राम नांगल,प्रभाती लाल उदयपुरवाटी,भवँर लाल भोड़की,हजारी लाल मीणा गुढा ,रामचंद्र सींथल,मखन लाल सिग्नोर,मदन लाल प्रिंसिपल नांगल,रिसाल मीना भाटीवाढ गायकार,रोहितास भोड़की ,अनिल मीना,रामवतार टीटनवाड़,किशोर मीना रघुनाथपुर,हीरालाल मीना मंडोली,महेंद्र मीना ,महेश जाट,राकेश गुजर,रामलाल सैनी,राकेश कुमार,विकास कुमार,नारसिंह,दिलबाग,मामराज,प्रमोद,दिनेश,राजेश,योगेश,दीपक,महिपाल,सहित बड़ी सख्या मैं लोग मौजूद थे ।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी