महात्मा गांधी की 150 वी जयंती रानी रेल्वे स्टेशन पर सफाई कर बनाई
रानी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150 वी जयंती रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल सोनी मुख्य रिर्जवेशन सुपरवाईजर लक्ष्मी नारायण बैरवा निरक्षक मनोज मीना टीसी भानु प्रकाश गुर्जर के सानिध्य मे मनाई गई इस अवसर मरूधर महिला शिक्षण संघ विधावाडी पतासी बाई गोदावरी बाई विधालय मोती बाबा स्कुल विधाथियो द्वारा रैली निकाल कर प्लास्टिक का उपयोग नही करने आव्हान किया गया इस अवसर प्रधानाध्यापक कानदास वैष्णव ने तम्बाकु निषेध के बारे मे अवगत करवाया इसी प्रकार महावीर उच्च माध्यमिक विधालय मे गाधी जयन्ती पार्षद महावीर जैन राघव प्रसाद पाण्डेय श्रीमती सुमित्रा पाडेय हनीफ मोहम्मद मदन भाट जावेद मोहम्मद के सानिध्य मे मनाई गई जिसमे स्वच्छता पालीथिन मुक्त भारत निर्माण का आव्हान किया गया इसी प्रकार समीपवर्ती खिमेल ग्राम की रा उ मा वि मे महात्मा गाधी जयन्ती प्रधानाचार्य रामलाल सुथार के सानिध्य मे मना कर स्वच्छता का संदेश ग्रामीणों को दिया गया स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मे प्रधानाचार्य मीनाक्षी बारहट के सानिध्य मे मनाई गई जिसमे बालिकाओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां से संदेश देकर प्लास्टिक मुक्त करने का आव्हान किया इस अवसर विधालय स्टाफ मौजूद था इसी प्रकार आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक मे गांधी व शास्त्री जयंती मनाते हुए स्वेदशी रैली निकाली गई इस अवसर पर व्यवस्थापक नारायणसिंह राजपुरोहित प्रधानाचार्य पुखराज चौधरी कार्यक्रम प्रभारी गोविंद सिह ने जीवनी पर प्रकाश डाल स्वदेशी सामान खरीदने का आव्हान किया इसी तरह रा उ मा वि मोकमपुरा व आईजी महिला मण्डल द्वारा गांधी व शास्त्री की जयन्ती मनाते हुए गांव मे साफ सफाई अभियान चला कर कचरे को कचरे पात्र मे डाला गया एवम सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया गया । इसी तरह रानी नगर पालिका मे गाधी व शास्त्री जयंती पालिकाध्यक्ष घीसुलाल चौधरी अधिशासी अधिकारी प्रतापसिह भाटी के सानिध्य मे मनाई गई इस पर पार्षद सुरेश अग्रवाल पुष्पा भाट किशनलाल प्रवीण भाना रतनलाल बाबुलाल कुमावत देवीसिह सहित ने पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके आदशों का अनुसरण करने का आव्हान किया इसी प्रकार रा उ मा वि रानी मे प्रधानाचार्य घनश्याम लाल व पालिकाध्यक्ष घीसुलाल चौधरी एसडीएमसी सदस्य मीठालाल बंजारा हितेश गुप्ता के सानिध्य मे मनाई गई इस अवसर विधालय स्टाफ मौजुद था इसी प्रकार राजकीय सामुदायिक हिगंड चिकित्सालय मे चिकित्सकों व कर्मचारियों ने श्रमदान कर गाधी व शास्त्री जयन्ती मनाई