जीबी स्कूल में सहज योग शिविर का हुआ आयोजन


सहज योग ही आज का महत्व.......


योग करने से मिलता है कई बीमारियों से छुटकारा


जीबी स्कूल में सहज योग शिविर का हुआ आयोजन


उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित जीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को योग शिविर के विशाल माथुर ने सहज योग ही आज का महत्व है के बारे में विद्यालय के छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि व्यायाम करने से खुद की शक्ति की  अनुभूति प्राप्त होती है इसके अलावा मेडिटेशन ध्यान के बारे में भी विद्यालय के विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी एवं व्यायाम करने पर जोर देते हुए कहा कि व्यायाम करने से ही सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सायंकाल 5:00 बजे जीटी कॉलेज में भी व्यायाम के बारे में जानकारी दी जाएगी जीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप सैनी सचिव शैतान सिंह सैनी वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कांटीवाल जोगेंद्र सैनी श्रीमती सुमन देवी सुश्री शारदा सैनी राकेश दायमा राकेश सैनी रवी सैनी नागेंद्र सैनी पोखर मल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद था


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी