जयपुर जिले के मनोहरपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर जिले के मनोहरपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 397 यूनिट एकत्रित हुआ
 आर्गेनाइजड़  ग्रुप के बैनर के नीचे  आयोजित किया गया कृष्ण अवतार रैगर व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी रक्तदाताओं  स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल वह शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव सरपंच मनोहरपुर शाहिद खान चौहान रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया श्री विनायक टेंट हाउस मनोहरपुर प्रजापत गारमेंट्स की ओर से दद्दा अदाओं को मूवमेंट दिया गया इस मौके पर  कृष्ण अवतार रेगर अजय बेनीवाल शशिकांत बेनीवाल मनोज ओसवाल पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया भगवान सहाय बेनीवाल जगमाल असवाल प्रवीण खाजोतिया राजेश वार्ड पंच राजू बेनीवाल महावीर महेंद्र बेनीवाल डॉ मनराज डॉ रविंदर नारोलिया आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया