गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर  टोडी दुडिया लोटे होनहारों का जोरदार   ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

 गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर  टोडी दुडिया लोटे होनहारों का जोरदार   ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


 3rd नेशनल पायका चेम्पियनशिप 2019 मुम्बई(विरार) मे  जीते मेडल 


गुढागोडजी। स्व बनाराम मीणा छात्रावास में किया गया स्वागत मुम्बई  विरार मे आयोजित 3rd नेशनल पायका चेम्पियनशिप 2019  मे टोडी के नरोतम मीणा पुत्र हजारीलाल मीणा एवं दुङिया के पंकज शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा ने गोल्ड मैडल तथा टोडी के हरीसिंह बराला पुत्र रघुवीर बराला, विकाश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, दीपक मीणा पुत्र मनोहरलाल मीणा ने सिल्वर मैडल जीतने के बाद अपनी जन्मभूमि पहुंचने पर गाजेबाजे के साथ व मिठाई भी वितरण कर स्वागत किया गया ईस दोरान विजेताओं का करीब दो किमी. तक डीजे के साथ स्वागत किया गया इस दौरान उदयपुरवाटी रोड पर इन होनहारों का राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,सरपंच रजनी ,सरपंच प्रतिनिधि ख्यालिराम, भींवाराम खेदड, नागरमल सेवदा, बनवारीलाल, समाजसेवी प्रभातीलाल उदयपुरवाटी, समाज सेवी जगदीश प्रसाद मीणा टोडी, रघुवीर बराला, हजारीलाल मीणा,मनोहर लाल मीणा, महावीर प्रसाद, सुरेश शर्मा, राजेन्द्रप्रसाद मीणा, बुटीराम खेदड, लालचन्द सैनी, विजय खेदड़, हेतराम ढेवा, विधाधर मीणा, टोडी ग्राम सेवक सुरेश मीणा, जगमाल खेदड़, सहित कई प्रमुख समाजसेवियों द्वारा दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया एवं गुलाल लगाकर मिठाई बांटी गई।


 विजेता खिलाड़ियों का गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई गई
: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जायेंगे गोल्ड मेडल जीतने वाले
नरोतम मीणा पुत्र हजारीलाल मीणा, पंकज शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा  20 नवंबर को नेपाल जायेंगे एवं सिलवर मेडल जीतने वाले हरीसिंह बराला पुत्र रघुवीर बराला, विकाश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, दीपक मीणा पुत्र मनोहर लाल मीणा थाईलैंड जायेंगे।


सुमेरसिंह राव उदयपुरवाटी