गीतांजली पब्लिक स्कूल मे महात्मा गांधी के 150वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत इस वर्ष राष्ट्रपति महात्मा गांधी के 150वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गीतांजली पब्लिक स्कूल,पचपदरा के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए कचरा पात्रो को सभी सरकारी कार्यालय में पहुँचाया जायेगा एवं लोगो को स्वच्छता की महत्वता बताई जाएगी। रैली को गांधी जयंती पर प्रातः 8:30 बजे पोस्ट ऑफिस से राममंदिर तक निकाली जाएगी जिसमें गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। ग्रमीणों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी । कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु कई महानुभव मौजूद रहेंगे।