गांधी जयंती सप्ताह  शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाएं=  सभापति कमल कंसाना

गांधी जयंती सप्ताह  शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाएं=  सभापति कमल कंसाना


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में नगर परिषद धौलपुर द्वारा मेला ग्राउंड मीटिंग हॉल में सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता धौलपुर नगर परिषद के सभापति कमल कंसाना ने की कमल कंसल ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मचारियों का का बड़ा योगदान  है उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि जब तक समाज की सबसे छोटी इकाई समृद्ध व खुशहाल और समर्थ नहीं होगी जब तक हम स्वराज की कल्पना नहीं कर सकते कमल कंसाना ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण और मानव जीवन को बर्बाद कर रहा है उन्होंने सबसे आव्हान किया कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन में ना करें और इस संबंध में लोगों को भी जागरूक करें  सभापति कमल कंसाना ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सहा  की हम सबको प्लास्टिक के खिलाफ जंग छेड़ नी होगी इस मौके पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और नगर परिषद धौलपुर की ओर से 1 सप्ताह के लिए श्रमदान कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत नगर परिषद सभापति कमल कंसाना नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अकील अहमद ने नगर परिषद के पार्षदों के साथ श्रमदान किया और सड़क पर झाड़ू लगाई नगर परिषद के सभापति कमल कंसाना ने कहा कि 4 अक्टूबर से 1 सप्ताह के लिए श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत प्रत्येक दिन श्रमदान किया जाएगा उन्होंने आमजन से शहर को साफ सुथरा रखने और अपना   सहयोग देने की अपील की गौरतलब है कि नगर परिषद सभापति कमल कंसाना की सार्थक पहल से धौलपुर शहर का स्वरूप बदल रहा है नगर परिषद द्वारा शहर में पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं नई पार्कों का निर्माण परिषद द्वारा पार्कों में  खेल कूद और व्यायाम के  साधनों की व्यवस्था, तीर्थ स्थल मचकुंड देव पर विकास कार्य  एवं पवित्र सरोवर में रंगीन फव्वारे, शहर को जगमग करती हुई स्ट्रीट एलईडी लाइट है गौरव पथ का सौंदर्यीकरण संपर्क सड़कों का जाल प्रमुख सड़कों का निर्माण शहर के प्रमुख चौराहों एवं सामान्य चिकित्सालय के सामने मेला ग्राउंड पर बस स्टैंड आदि क प्रमुख जगहों पर सुलभ शौचालय का निर्माण कर व्यवस्थित संचालन, कचरा संग्रहण के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा नगर परिषद चौराहा से लेकर मंगल भारती तक आकर्षक इंटरलॉकिंग फुटपाथ का निर्माण एवं पौधारोपण मेला ग्राउंड धौलपुर में लाइटिंग एवं पैदल ट्रैक का निर्माण आदि विकास कार्यों की वजह से शहर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने कहा कि हम सबको मिलकर शहर के विकास की सार्थक पहल करनी है* धनेश जैन  धौलपुर राजस्थान दर्शन