ए डी शर्मा द्वारा गांधी दर्शन और मानव जीवन नामक लघु पुस्तिका का महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विमोचन
एडी शर्मा उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी प्रकोष्ठ ने गांधी दर्शन और मानव जीवन नामक लघु पुस्तिका महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर लिखी। जिसकी लगभग 31000 प्रतियां पूरे राजस्थान में वितरित की गई ताकि गांधी जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। गांधी जी की जीवन पद्धति को आज प्रत्येक मानव अपना सके।
ए डी शर्मा के इस कार्य की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सराहना की। इस के साथ महेश जोशी मंत्री एवम ममता भूपेश ने इस बुक की प्रशंसा की।