बालाजी मंदिर में हुआ रंगारंग भजनों की प्रस्तुति तथा भंडारे का आयोजन

*बालाजी मंदिर में हुआ रंगारंग भजनों की प्रस्तुति तथा भंडारे का आयोजन*
चिराना
 निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में स्थित ढाणी आगला के श्री बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में सरपंच भुदरमल सैनी की अध्यक्षता में रंगारंग भजनों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी तथा अतिथि के रूप में डॉ अरुण शर्मा ,राजेंद्र सांखला, मोहम्मद इकबाल, उपसरपंच गिरधारी लाल सैनी रहे। राजेश चौधरी एंड म्यूजिक पार्टी खेतड़ी ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी। वही डॉक्टर शर्मा के पिता शास्त्री ने चाल सखी सत्संग में चला, सत्संग में सतगुरु मिल्सी भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मंगलवार दिन भर भंडारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हेमाराम सैनी, बाबूलाल सैनी, नरेंद्र सैनी ,कजोड़ सैनी, झाबरमल ,मुकेश, देवीलाल, महावीर ,भागीरथ सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ,पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी