बाल सभा में दी अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी
*बाल सभा में दी अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी*उदयपुरवाटी:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार राजकीय विद्यालयों में प्रति माह की अमावस्या को मनाई जा रही बालसभा में डॉ राजेन्द्र कुमावत ने कल क्षेत्र की गुढा स्कूल में बच्चों को स्वास्थ्य परक जानकारी देते हुए गुड हेल्थ की जानकारी दी और कहा बढ़ती उम्र के बच्चों को दैनिक चर्या का पालन करते हुए आहार विहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ऋतु परिवर्तन के साथ खाने पीने और पहनने ओढ़ने का सलीका भी बदलना चाहिए ताकि मौसमी बीमारियों की चपेट में न आये।डॉ कुमावत ने बताया कि जब काया पर कब्ज का कब्जा हो जाता है तो कई तरह की बीमारियों पनपती है और बच्चों में होने वाला कृमि रोग उनके स्वास्थ्य के पाया को कमजोर कर देते है जिस से उनका शारीरिक विकास रुक जाता है लिहाज हमे इनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से तुरन्त लेना चाहिए या घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए।
सरकार द्वारा आयोज्य बालसभा के मुख्यातिथि संत कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) थे अध्यक्षता विद्यालय की छात्रा भारती ने की प्रधानाचार्य सौरभ शर्मा ने सभी आगन्तुक महानुभावो का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा कविता और खुशी ने सयुक्त रूप से किया।कार्यकर्म में पार्टसपेट करने वाले छात्रों को मोटीवेट स्वरूप भरपूर सहयोग यहा के व्याख्याता डॉ सत्य नारायण खरीटा,अध्यापिका सुप्यार,उर्मिला व रामप्यारी का रहा।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी