आवारा पशुओं व लाल मुंह के बंदरों का आतंक

आवारा पशुओं व लाल मुंह के बंदरों का आतंक


आखिर कब खुलेगी प्रशासन की आंखें


उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले कई महीनों से आवारा पशुओं व लाल मुंह के बंदरों का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि लोग काफी भयभीत दिखाई देने लगे हैं कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर आवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ती चली जा रही है कि यह कभी भी किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचा ही देते हैं मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही कस्बे में एक वृद्ध व्यक्ति राजूराम सैनी को आवारा पशुओं ने अपना शिकार बनाया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई कस्बे में भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवारा पशु बेखौफ होकर घूम रहे हैं इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन पूरी तरह से मौन है इतना ही नहीं कस्बे में लाल मुंह है के बंदरों का आतंक भी सर चढ़कर बोल रहा है आतंकी बंदर दिनभर घरों में आम रास्तों पर उत्पात मचाते रहते हैं जिसकी वजह से भी लोग काफी परेशान हैं इतना ही नहीं यह उत्पाती बंदर छोटे बच्चों के हाथ से टिफिन भी छीन कर ले जाते हैं रसोई में से खाने का सामान तक उठाकर ले जाते हैं लेकिन प्रशासन का इन समस्याओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है आखिर कब आंखें खुलेगी प्रशासन की


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी