वक्रांगी केंद्र पर तीन दिवसीय शिविर का समापन
वक्रांगी केंद्र पर तीन दिवसीय शिविर का समापन उदयपुरवाटी कस्बे में नई सब्जी मंडी के नजदीक आर पी कंप्यूटर सेंटर के पास वक्रंगी केंद्र पर तीन दिवसीय शिविर का समापन हुआ वक्रांगी केंद्र के केशियर मुकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे मैं बताया गया तथा हर प्रकार की सूचना की जानकारी वक्रंगी केंद्र पर मिलती है इस दौरान हितेश सैनी कमलेश सैनी अर्जुन सुभाष बजरंग सुमित कल्पेश महेंद्र बागड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी