टोडरमल कॉलेज में निकिता मिश फ्रेशर व राजकुमार मिस्टर फ्रेशर बने

टोडरमल कॉलेज में निकिता मिश फ्रेशर व राजकुमार मिस्टर फ्रेशर बने                
फ्रेशर पार्टी में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी।
कस्बे में घुमचक्कर के निकट स्थित श्री टोडरमल पी.जी महाविद्यालय में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन प्राचार्य डॉ.त्रिगूणी नारायण ओझा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएल मीणा, पुरातत्व विभाग भारत सरकार शाखा जयपुर थे। विशिष्ट अतिथि राआउमावि के प्रधानाचार्य ताराचंद सामोता, प्रधानाध्यापक व लेखक ताराचंद मीणा श्रीमाधोपुर, ब्लॉक सीएमएचओं डॉ.भगवानसिंह मीणा, सचिव पवन मिश्रा, विजयाश्री मिश्रा थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रश्रोत्तरी के माध्यम से कला संकाय प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता स्वामी को मिश फ्रेशर व विज्ञान संकाय प्र्रथम वर्ष के छात्र राजकुमार कूमावत को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। अतिथियों ने मिश व मिस्टर फ्रेशर को ताज पहनाया। मुख्य अतिथि पीएल मीणा ने सम्बोधन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने बेटियों को पढ़ाने व उन्हें बचाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू कर रखी है। विशिष्ट अतिथि डॉ.भगवान सिंह मीणा ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के साथ में उनकी दैनिक दिनचर्या के बारे में टिप्स दिये। ताराचंद सामोता ने कहा कि बहकावें की चकाचौंध से बाहर निकलकर लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए मेहनत करें। ताराचंद मीणा ने राजस्थानी भाषा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर स्वागत सत्कार किया गया। प्राचार्य डॉ.टीएन ओझा ने आभार प्रकट किया। इस दौरान सरस्वती साईंस एकेडमी के अनिल सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मिठ्ूराम राठी, डॉ.फूलाराम कुमावत, राजेन्द्र ढ़ेनवाल, प्रकाश चंद शर्मा, सुुुुमित असवाल, कीर्ती शर्मा, उर्मिला चौधरी, नरेश कुमावत, श्रवण चौधरी, सुंधाशू शर्मा, करतार सैनी, राजेश सैनी, प्रवीण शर्मा, सज्जन शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नन्दिनी राठौड़ व प्रिया बाटु ने किया।
-----------------------------