सिंदरली गांव में युवा रैली निकाली गई
सिंदरली गांव मैं आंगनवाड़ी केंद्र एक व दो तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा युवा रैली निकाली गई जिसमें पंकज सिंह राव राहुल सिंह चुंडावत कृपाल सिंह राणावत तथा मंजू कुंवर , दुर्गा कुंवर व अध्यापक भंवर लाल मीणा जिसमें अन्य विद्यालय के छात्र भी उपस्थित थे। कृपाल सिंह राणावत ब्यूरो चीफ पाली