समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ने के साथ ही बेटा हो या बेटी शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा - सिसोदिया
समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ने के साथ ही बेटा हो या बेटी शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा ----------- सिसोदिया
नारलाई 29 सितंबर । समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ने के साथ-साथ बेटा हो या बेटी दोनों में ही शिक्षा का स्तर हमें बढ़ाने पर जोर देना होगा जिस समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ने लग जाता है पर समाज अपने आप जागरूक होती जाती हैं यह उद्घोष रावणा राजपूत समाज राजसमंद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष
राजेंद्र सिंह सिसोदिया के शपथ ग्रहण समारोह सेलागुड़ा शिव नाल देवों के देव महादेव मंदिर पर विशाल समारोह आयोजित संबोधित करते हुए कहे। शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना पाली जिला अध्यक्ष भवानीसिंह चावडा अतिथि जगदीशसिंह गेहलोत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देसुरी अध्यक्षता जयसिंह भाटी आमेट संरक्षक पूर्व जिला अध्यक्ष मखनसिंहजी परिहार के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह में अनुशासन एवं अपनत्व का जो मिसाल देखने को मिली और शायद रावणा राजपूत समाज में पहली बार देखने को मिली है समाज के संरक्षक मक्खन सिंह पडियार का शानदार जोशीले भाषण ने समाज मैं फैली कुरीतियों खत्म करने पर एकजुट होकर पहल करते हुए आगे आने की युवाओं से आह्वान किया श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना प्रदेश अध्यक्ष भाटी ने श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना को रावणा राजपूत समाज की सेना होना बताया यह रावणा राजपूत समाज की युवा शक्ति को संगठित करने एवं समाज में शिक्षा समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने और समाज में किसी भी तरह का अन्याय होने पर श्री चामुंडा सेना रावणा राजपूत समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी होने वाली सेना है यह कोई अलग संगठन नहीं है यह रावणा राजपूत समाज का एक अंग है ज्यादा से ज्यादा तादाद में श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना से जुड़ने का आव्हान किया श्री चामुंडा सेना जिलाध्यक्ष पाली चावड़ा ने कहा कि श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना रावणा राजपूत समाज के लिए आज की मांग है और राष्ट्रीय चामुंडा सेना पूरे भारत में अपने झंडे गाड़ चुकी है राष्ट्रीय चामुंडा सेना गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचकर समाज की जागृति में सहयोग करेगी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ साल पहले मेवाड़ की पावन धरा पर रावणा राजपूत समाज का नाम लेने से लोग हिच कीचाहते थे लेकिन यहां पर एक बिगुल बजा जो सिसोदिया ने बजाया था लेकिन सिसोदिया एक बार मायूस हो चुके थे फिर प्रदेश में सोशल मीडिया पर रावणा राजपूत की जागृति की कहानी राजसमंद जिले में पहुंची प्रवासी रावणा राजपूत समाज मेवाड़ के जिन्होंने इस काम को आगे आकर जागृति के लिए आह्वान किया उस दरमियान पूर्व जिला अध्यक्ष पडिहार यह झंडा झेलते हुए मेवाड़ की पावन धरा पर रावणा राजपूत समाज की अलक जगाने की चिंगारी जलाई जो आज एक भयंकर आग के रूप में पैदा हो चुकी हैं उसी का जीता जागता सबूत आज शिव नाल मैं सैकड़ों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा यह जागृति का अंदाज ही एक निराला है उसके लिए हम पूर्व अध्यक्ष परिवार का कोटि कोटि वंदन करता हूं इस अवसर पर शंभुसिंह जी आमेट हमराजसिंहजी किशन सिंह जी टांक लक्ष्मण सिंह जी खींची जय सिंह जी भाटी नारायण सिंह जी कन्वेरा शंभू सिंह जी चोकला पंच श्याम सिंह जी करेड़ा शंभू सिंह जी पत्रकार नाथू सिंह जी महासिंगपुरा भंवर सिंह जी मकीयावास नरपतसिंह जी केलवा मनोहर सिंह जी अभय सिंह जी भगवत सिंह जी शंभू सिंह जी मंकीयावास सुरेश सिंह जी बी एस एफ किशन सिंह जी विष्णु सिंह जी भाटी योग शिक्षक सहित भामाशाह जनप्रतिनिधि युवा शक्ति महिला शक्ति सैकड़ों की तादाद में समाज बंधु मौजूद रहे।