रावणा राजपूत समाज की  जिला स्तरीय बैठक  आयोजित  

प्रेस नोट  
जगदीश सिंह गहलोत जिला प्रवक्ता पाली 


रावणा राजपूत समाज की  जिला स्तरीय बैठक  आयोजित नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष  गहलोत ने कार्यकारिणी की घोषणा शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित 


रावणा राजपूत समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को सर्वोदय नगर सभा भवन मैं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मूल सिंह गहलोत की अध्यक्षता एवं संरक्षक मूल सिंह भाटी उपसभापति के सानिध्य में आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने का कि मुझे समाज में दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया है   समाज में मुझ पर विश्वास बनाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास सदैव करता रहूंगा उन्होंने बताया कि पिछला हिसाब शिक्षाविदों द्वारा ऑडिट करवा कर संपन्न करा दिया गया है वहीं चुनाव कमेटी द्वारा ले गए ₹50 पर कैंडिडेट का हिसाब भी चुनाव निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण सिंह गौड ने पेश कर जमा करवाया इस अवसर पर गहलोत ने 23 सितंबर हेपो हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं को पाली पहुंचने का आह्वान किया बैठक को संबोधित करते हुए उपसभापति मूल सिंह भाटी ने कहा कि आज हेपो हीरो सर्कल का लोकार्पण सांसद पीपी चौधरी विधायक ज्ञानचंद पारक सभापति महेंद्र बोहरा उपसभापति मूल सिंह भाटी जिलाध्यक्ष मूल सिंह गहलोत युवा जिलाध्यक्ष श्यामसिंह भाटी सहित सैकड़ों रावणा राजपूत समाज की मौजूदगी में किया गया जो समाज के लिए गर्व की बात है उन्होंने यह भी बताया कि आज जिस तरीके से समाज के लोगों ने अपनी गिनती सार्वजनिक जगह पर कराई है उसके लिए समाज को कोटि-कोटि वंदन करता हूं इसी तरह जहां भी कोई महोत्सव समारोह आयोजित हो तो समाज को एकजुट होकर वहां पहुंचना चाहिए जिससे समाज का नाम ऊंचा हो उन्होंने 23 सितंबर बलिदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा तादाद में पाली पहुंचने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर अपने गांव में 23 सितंबर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत  के बलिदान दिवस का एक बैनर जरूर लगाना चाहिए ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गहलोत में महिला जिला अध्यक्ष कौशल्या कवर दहिया को मनोनीत करने की घोषणा की साथ जिला कार्यकारिणी का घोषणा कर निर्वाचन अधिकारी  सत्यनारायण सिंह गौड ने शपथ दिलाई इस अवसर पर उपाध्यक्ष परमेंद्र सिंह परिहार जय सिंह सिसोदिया दलपत सिंह भाटी अमर सिंह पवार रतन सिंह बेड़ा सुख सिंह खंगारोत जगदीश सिंह गहलोत मदन सिंह सोलंकी बहादुर सिंह राठौड़ शैतान सिंह टैगोर नगर जगदीश सिंह इंदा सत्यनारायण सिंह सोहन सिंह चैन सिंह चौहान 
लालसिंह राठौड़ सुमेरपुर तहसील अध्यक्ष , भोपालसिंह पावा सुमेरपुर तहसील उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह  बेड़ा, विक्रम सिंह  चौहान  लाखन सिंह राठौड़, धीरेन्द्रपाल सिंह राठौड़,अर्जुन सिंह , भुपेन्द्र सिंह बोराणा, रमेश सिंह चौहान, मोडसिह  सोलंकी, मांगूसिंह  भाटी नगर अध्यक्ष सुमेरपुर सहित सैकड़ों समाज बंधु महिला शक्ति एवं युवा मौजूद रहे  ।