राजस्थान के 40 युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन में दक्ष प्रशिक्षक का दर्जा : पंवार
जयपुर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्तशासी संगठन नेहरु युवा केंद्र संगठन राजस्थान राज्य के नवचयनित 645 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान द्वारा नेतृत्व विकास संस्थान जामडोली जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मार्गदर्शन हेतू आई.ए.एस. ललित के. पंवार कुलपति राजस्थान कौशल विकास विश्वविद्यालय जयपुर, राजेंद्र प्रसाद सैन सदस्य शासी निकाय नेहरु युवा केंद्र संगठन नई दिल्ली, भुवनेश जी जैन राज्य निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन राजस्थान, कर्नल दीपक चतुर्वेदी प्रशासनिक प्रभारी नेतृत्व विकास संस्थान जामडोली, महेश कुमार शर्मा जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र जयपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा युवा प्रतिभागियों को दक्ष प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा पुरस्कार विजेता राजस्थान के जयपुर जिले से हंसराज खटावलिया, मनु कांबोज को व्यक्तिगत श्रेणी एवं समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल चौमू को संस्थागत श्रेणी में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त करने पर नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान परिवार द्वारा माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जयपुर, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद एवं कोटा सहित 09 जिलों के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुलपति पंवार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं में कोशल विकास को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान स्थिति से अवगत करवाती हुए कौशल विकास से जुड़ी सरकार की योजनाओं एवं कोर्सों की जानकारी प्रदान की। साथ ही प्रशिक्षण में शामिल सभी युवाओ को दक्ष प्रशिक्षक के दायित्व एवं जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर जयपुर से नवरतन सैन, दीपक कुमार सैनी, हितेश पारिक, हंसराज, विजय निगम, दाताराम गुर्जर, चेतन प्रकाश गुर्जर, रामवतार यादव, अविनाश चौधरी, कुलदीप वर्मा सहित अनेक युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।
स्रोत : नवरतन सैन चीफ एग्जीक्यूटिव जयपुर संभाग