राजस्थान दर्शन पत्रिका द्वारा ग्राम पंचायत लुनियावास का दौरा किया

आज ग्राम पंचायत लुनियावास का दौरा किया  सरपंच साहब ने जो विकास कार्य करवाए  उसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं  पूरी राजस्थान दर्शन पत्रिका टीम की ओर से  सरपंच साहब राम गोपाल जी गिला से मिलकर  बहुत खुशी हुई  और  आपके  अतिथि सत्कार के लिए  हम आपके शुक्रगुजार हैं आपने अपनी ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य करवाए हैं  उसके लिए हम  हमारी पूरी टीम  की ओर से आपको बधाई देते है शुभकामनाएं देते हैं  आप अपना प्रयास निरंतर  इसी तरह  करते रहे  ऐसी ईश्वर से हम कामना करते हैं हमें  फ़ख्र है अपने ऐसे राजनेताओं  पर जिन्होंने अथक परिश्रम और कोशिश ग्राम पंचायत की जनता के लिए लक्ष्य प्राप्ति  किया। सभी सम्मानित  ग्राम पंचायत वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना। कि आपने एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना  जिसने ग्राम पंचायत में  इतने विकास कार्य करवाएं कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है।