राजकीय आदर्श उच्च माद्यमिक विद्यालय बागोरियाँ की ढाणी के विद्यार्थियों  लगातार दूसरी बार लहराया परचम

चिराना- ग्राम पंचायत बागोरियाँ की ढाणी में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माद्यमिक विद्यालय बागोरियाँ की ढाणी के विद्यार्थियों  लगातार दूसरी बार लहराया परचम ओर गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में  रा आ उ मा विद्यालय बागोरियाँ की ढाणी उपविजेता रही ओर गत वर्ष की भांति 5 छात्रों राज्य स्तर के लिये चुना गया जो इस  प्रकार से है 1 प्रयाश कारोडिया 2 राहुल सैनी 3 संदीप स्वामी 4 गौरीशंकर सैनी 5 संदीप सैनी।साथ ही इसी प्रकार छात्रा वर्ग में तीन छात्राओ को राज्य स्तर के लिये चयन किया गया हैं 1 प्रियंका सैनी 2 प्रिया सैनी 3 ज्योति सैनी  इन सभी छात्र, छात्राओ को प्राचार्य श्री राजपाल गोदारा के  शिक्षक दिवस पर समानित किया गया


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी