प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रतिभाओं को किया सम्मानित


 गुढ़ा गोरजी
                     उदयपुरवाटी उपखंड की प्रतिष्ठित गुढ़ा गोरजी जी स्थित स्टेप अप डिफेंस अकैडमी में  पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
 संस्था के निदेशक  विजेश कुमार जांगिड़ एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि आगामी वायु सेना एवं नौसेना परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए एकेडमी के स्पोर्ट्स कैंपस में आयोजित टेस्ट सीरीज में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया |  इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक निदेशक विरेंद्र प्रताप सोहू का संस्था के कोच मेजर अमर सिंह राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया | संस्था प्रबंध निदेशक विरेंद्र प्रताप  सोहू ने बताया कि स्टेप अप डिफेंस एकेडमी से जुड़ना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है | संस्थान आगामी आर्मी सेना भर्ती झुंझुनू बीकानेर के जी डी क्लर्क          टेक्निकल की लिखित एवं फिजिकल की तैयारी भी करवा रहा है|
  इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह ,अनिल सिंह शीशराम गुर्जर एवं स्टाफ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे|