ओजोन परत को बचाने का  संकल्प लें-माली

ओजोन परत को बचाने का  संकल्प लें-माली
सादड़ी 16सितंबर। ओजोन परत हमारे लिए जीवन रक्षा कवच है,आज का मनुष्य स्वार्थवश पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है जिससे ओजोन परत में छेद हो रहा है, अतः ओजोन परत को बचाने का संकल्प लें। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के ईको क्लब के तत्वावधान में आयोजित ओजोन परत संरक्षण दिवस समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि हमें पर्यावरण हितैषी आदतों को अपनाना चाहिए। रेफ्रिजरेटर व एअर कंडीशनर का उपयोग कम से कम करना होगा। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद प्रकाश परमार मधु गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गाईडर व ईको क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को ओजोन परत को बचाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मनीषा ओझा शकुंतला जैन वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार ललित बोस समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 16सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है।