निपल राजीव गांधी सेवा केंद्र में मनाया पोषण मेला

निपल राजीव गांधी सेवा केंद्र में मनाया पोषण मेला
निपल।  राजीव गांधी सेवा केंद्र निपल में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण मेला लगाया गया। इस पर पोषण के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच श्री केसाराम जी मेघवाल, उप सरपंच श्री वीरमराम चौधरी, anm देवी मीणा, कार्यकर्ता , भानु नागर, गीता परिहार, संध्या कवर, प्रकाश कंवर, कसूडी मीणा, सहायिका हस्तु राठौड़, शांति राठौड़, साथिन कविता मीणा ग्राम रोजगार सहायक हरीश परिहार तथा ग्रामीण महिलाएं व किशोरी बालिकाए उपस्थित थी।