नवरतन सैन का युथ अकाउंटेबिलिटी एडवोकेट के पद पर चयन
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय एनजीओ रेस्टलेस डेवलपमेंट इंडिया में युथ अकाउंटेबिलिटी एडवोकेट के पद पर जयपुर जिले के देवगुढ़ा गांव निवासी नवरतन सैन का चयन हुआ है। इस पद पर राजस्थान से 5 युवाओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर सैन ने बताया कि दिनांक 9 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक रेस्टलेस डेवलपमेंट इंडिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली मैं आयोजित किया जा रहा हैं। इस उपलब्धि पर सैन ने सभी मार्गदर्शको का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिन्होंने सैन की सामाजिक यात्रा में अपनी तरफ से जीवन में कुछ बदलाव लाने की प्रेरणा दी है।